धारावाहिक ‘राम सिया के लवकुश‘ का प्रसारण बंद हो : भावाधस
हरिद्वार । कलर्स चैलन पर प्रसारित किए जा रहे धारावाहिक ‘राम सिया के लवकुश‘ में महर्षि वाल्मिकि के विषय में गलत तथ्य प्रस्तुत कर उनकी छवि धूमिल किए जाने का आरोप लगाते हुए भारतीय वाल्मिकि धर्म समाज के कार्यकर्ताओं ने देवपुरा चैक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद भावाधस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी प्रेषित किया। प्रदर्शन के दौरान भावाधस के राष्ट्रीय मंत्री वीर हंसराज कटारिया ने कहा कि धारावाहिक राम सिया के लवकुश में भगवान वाल्मिकि की पावन छवि को धूमिल किया जा रहा है। अमृतसर स्थित भगवान वाल्मिकि तीर्थ के विषय में भी धारावाहिक में गलत तथ्य प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला संयोजक वीर संदीप चिनालिया ने कहा कि यदि सेंसर बोर्ड ने धारावाहिक के प्रसारण पर रोक नहीं लगायी तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाल्मिकि समुदाय भगवान वाल्मिकि को ईश्वर मानता है। धारावाहिक में भगवान वाल्मिकि के विषय में गलत चित्रण किए जाने से देश विदेश के समस्त वाल्मिकि समाज की आस्था को गहरा आघात लगा है। पूरे समुदाय में इसको लेकर बेहद रोष है। सरकार को तत्काल कदम उठाते हुए धारावाहिक के प्रसारण पर रोक लगाए जाने के आदेश देने चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में प्रिंस लोहट, शेखर बोहत, विपिन घावरी, सुरेंद्र मंगोलिया, अजय कांगड़ा, आकाश चंचल, आशीष राजौर, अंकित सूद, सोनू बेनिवाल, मोनू सौदाई, संदीप सौदाई, प्रवेश, अनिल टांक, अमूल चंचल, अरविन्द चंचल, अशोक हवलदार, राजेश खन्ना, मनीष लोहट, रितिक कटारिया, अम्बरीष बोहत, आशु चंचल, रोहन बिरला, आदिल्य बिरला, आशु लोहट, कुसुम, इंद्रजीत, आकाश राजपूत, नीटू द्रविड़, मुकेश कांगड़ा, आकाश, आयुष गौड़ियाल, वासु, दीपक कांगड़ा, गोपी, अरूण लहरी आदि शामिल रहे।