पूजा भट्ट ने शेयर किया ‘सड़क 2’ के सेट का विडियो, जानिए ख़बर
पहली बार फिल्म में एक साथ काम कर महेश भट्ट, आलिया भट्ट और पूजा भट्ट । हम बात कर रहे हैं 1991 की चर्चित फिल्म सड़क के सीक्वल सड़क 2 की। जाहिर है, भट्ट फैमिली के लिए यह फिल्म अलग ही इमोशनल कनेक्ट रखती है। फैन्स को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अब पूजा भट्ट ने फिल्म के सेट से एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो के साथ उन्होंने एक प्यारा सा पोस्ट भी लिखा है। पूजा भट्ट ने फिल्म के मैसूर शेड्यूल के खत्म होने पर एक विडियो शेयर किया है। यह मैसूर शेड्यूल के खत्म होने पर सेट के रैप अप का विडियो है। पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम पर यह विडियो शेयर किया है। इस विडियो के साथ पूजा ने लिखा, ‘रैप-अनरैप… इसी के साथ ही सड़क 2 का शानदार मैसूर शेड्यूल खत्म हुआ। सेट पर वापसी के लिए बेताब हूं। हम ने हर रोज अपनी लिमिट को थोड़ा और खींचा और हर रोज खुद को थोड़ा और खोजा। आखिरी ट्रंक पैक होने के साथ ही हम सब में एक नई आग लग गई। हममें बेहतर करने का पैशन और चाहत और भी बढ़ गया है। सड़क के सीक्वल में ऑरिजनल ऐक्टर पूजा भट्ट और संजय दत्त के अलावा आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और गुलशन ग्रोवर भी नजर आएंगे।