देहरादून : स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से 9482 भोजन पैकेट वितरित किये गये
देहरादून । विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देहरादून, राधास्वामी सत्संग व्यास, कालिका मन्दिर समिति, आप्टो इलैक्ट्रानिक फैक्ट्री, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, लोकायुक्त कार्यालय, गीताभवन, जिनेश सहगल एवं दुर्गा वर्मा, प्रणव गुप्ता, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, अध्यक्ष सर्राफा मण्डलध्मनभावन, राधा स्वामी सत्संग व्यास शाखा ऋषिकेश, वेस्ट वाॅरियर संस्था, हनुमान मन्दिर ट्रस्ट, वेलनेस कैटरिंग, उत्तरांचल पंजाबी महासभा, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर झण्डाबाजार, एल्थम बैकरी, द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद में कुल 9482 भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 1 वरिष्ठ नागरिक, 28 विद्यार्थी,गब्बर बस्ती राजपुर रोड में 400, निकट कैन्ट बार्ड में 600, सुद्धोवाला में 170 भोजन पैकेट, 80 बन तथा 50 ली0 पेयजल, पटेलनगर चैकी में 800, दीपनगर में 1600, आईएसबीटी में 300, कारगी में 200, चैकी आईडीपीएल में 200, कोतवाली ऋषिकेश में 300, ट्रांसपोर्ट नगर में 650, चैकी इन्दिरानगर में 700, चकशाह नगर में 1400, बिन्दाल बस्ती में 160, गोविन्दगढ में 430, प्रकाशनगर में 450, ईदगाह में 280 कबाड़ी बस्ती आईएसबीटी में 400, निकट डाॅटकाली मन्दिर गुर्जरबस्ती 100,निकट परेड ग्राउण्ड में 60, हैप्पी एन्कलेव में 60, बंजारावाला में 193, व्यक्तियों को भोजन के पैकैट उपलब्ध कराये गये। इसके साथ ही जिला प्रशासन देहरादून को आॅनलाईन ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए श्री शैलेश कुमार वर्मा, उज्जवल कोआपरेटिव सोसायटी किशननगर द्वारा 75 भोजन के पैकेट, श्री हेमन्त राणा सहस्त्रधारा रोड द्वारा 47 भोजन के पैकेट, श्री अशोक गोयल राजपुर रोड द्वारा 50 भोजन के पैकेट, सुश्री शिखा रावत अजबपुरकला द्वारा 40 भोजन के पैकेट, रोशनी जनसेवा समिति डी.एल रोड द्वारा 50 भोजन के पैकेट, सुश्री स्मृति खेड़ा, सालावाला द्वारा 1 अन्नपूर्णा पैकेट, ममता मौहब्बेवाला द्वारा 50 भोजन के पैकेट, श्री आदेश पंत डांडा लखौण्ड द्वारा 5 अन्नपूर्णा पैकेट, उपलब्ध कराये गये। ‘‘दून हैप्पी मिल्स’’ में कुल 312 भोजन के पैकेट तथा 6 अन्नपूर्णा पैकेट प्राप्त हुए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 860 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, देहरादून सदर में 400, थाना कैन्ट में 150, पुलिस चैकी बिन्दाल में 100, थाना डालनवाला में 5, थाना रायपुर में 55, तहसील विकासनगर में 100, त्यूनी तहसील में 50 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पूर्ति विभाग द्वारा जनपद के 20 चयनित स्थानों पर 7 मोबाईल वैन के माध्यम से दीपनगर, डालनवाला गुरूद्वारा, रेसकोर्स देहरादून, लक्खीबाग, रिस्पना, बिन्दाल, तथा गोविन्दगढ, खुड़बुड़ा, नालापानी चैक, चन्दन नगर तथा डिफेंस कालोनी में सस्ती दरों (मण्डी थोक दरों) पर लगभग 26.1 क्विंटल सब्जियों का विक्रय किया गया। इसी क्रम में मोबाईल वैन की संख्या बढाते हुए अधिक क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर सब्जियां उपलब्ध कराई जायेगी। आज जनपद के तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत 4 दुकानदारों के ओवर रेटिंग पर खाद्य सामग्री विक्रय करने पर चालान काटे गये। जनपद देहरादून में कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम में लगे विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के कार्मिकों यथा पुलिस विभाग, वाहन चालक, पर्यावरण मित्र, नागरिक सुरक्षा संगठन, रेडक्रास सोसायटी, वित्तीय प्रशिक्षण संस्थान सुद्धोवाला, जी.एम.वी.एन ऋषिकेश व मसूरी, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, साॅलिटियर होटल, कोस्मोई होस्टल कण्डोली, पैरा मेडिकल एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को व्यक्तिगत सुरक्षा हेतु प्रशिक्षण टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसी क्रम में कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत आवश्यक सेवाओं में लगे हुए विभिन्न विभागों के कार्मिकों एवं पीआरडी स्वयं सेवकों के साथ ही विभिन्न स्थानों पर कुल कुल 567 सेनिटाइजर वितरित किये गये, जिनमें तहसील सदर में 267, थाना कैन्ट में 150, सुद्धोवाला में 50, विकासनगर में 100 में शामिल हैं।