आखिर क्यों मैदान में खिलाड़ी, अंपायर घुटने के बल बैठे, जानिए खबर
नई दिल्ली | वेस्टइंडीज और इंग्लैंड टीमों के खिलाड़ी, अंपायर व सहयोग स्टाफ टेस्ट शुरू होने से पहले ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के समर्थन में घुटने के बल बैठे। खिलाड़ियों ने जर्सी की कॉलर पर ब्लैक लाइव्स मैटर का लोगों लगा रखा था। वेस्टइंडीज की टीम पहले ही कह चुकी है कि इस दौर पर उनकी प्रैरणा का स्रोत यह आंदोलन है।अमेरिका में मई में अफ्रीकी अमेरिका जार्ज फ्लॉयड की पुलिस की बर्बस्ता के बाद मौत के बाद से दुनिया भर में नस्लवाद के विरोध में यह आंदोलन चल रहा है।मैच में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया।