IPL : प्लेऑफ में पहुंचने की जद्दोजहद अभी जारी…
खेल कोना | IPL 2020 के लीग मुकाबले अब खत्म होने की कगार पर हैं, लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने की कश्मकश अभी जारी है। मुंबई इंडियंस ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाई है जबकि बाकी के तीन स्थानों के लिए छह टीमों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि प्लेऑफ के लिए चार टीमें आसानी से मिल जाएंगी, लेकिन अब हालात बिल्कुल अलग है , शीर्ष चार में मौजूद दो टीमों की हार से प्लेऑफ की दौड़ और रोमांचक हो गई और नॉकआउट स्टेज के लिए तीन टीमों का इंतजार भी बढ़ गया है |