IPL : फाइनल में पहुँचने से एक कदम दूर हैदराबाद
खेल कोना | लो स्कोरिंग मैच में आरसीबी की जबरदस्त वापसी कर लगातार दबाव बनाये रही हैदराबाद की टीम को | आरसीबी की टीम हैदराबाद की टीम को जीत के लिए आसान सा दिखने वाला लक्ष्य दिया नतीजा यह हुआ कि हार जीत जीत हार में अंत मे जीत हुई सनराइजर्स हैदराबाद की हुई | अब हैदराबाद की टीम फाइनल में पहुँचने से एक कदम दूर है , हैदराबाद का मुकाबला दिल्ली की टीम से होगा जो जीतेगा वह टीम फाइनल में होगी जिसका मुकाबला मुम्बई की टीम से होगा |