ओलंपिक में क्रिकेट भी शामिल हो : राहुल द्रविड़
नई दिल्ली | पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने आज एक मीडिया वार्ता में बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर क्रिकेट ओलंपिक खेल बन जाता है तो यह शानदार रहेगा क्योंकि यहां 75 राष्ट्र हैं, जो टी20 क्रिकेट खेलते हैं। जाहिर सी बात है कि इसके साथ चुनौतियां भी आएंगी.’ पूर्व बल्लेबाज राहुल ने कहा, ‘हमने हाल ही में देखा, आईपीएल की सफलता का राज पिचें थीं, जिन पर मैच खेले गए | अगर आप सुविधाओं को सही तरीके से मुहैया करा सकते हैं तो क्यों नहीं | मैं टी20 क्रिकेट के विस्तार के लिए तैयार हूं | अगर क्रिकेट शामिल हो सकता है, अगर यह संभव है तो क्रिकेट को ओलंपिक में आना चाहिए | विदिति हो कि साल 2018 में आईसीसी ने इसे लेकर सर्वे भी किया था, जिसमें 87 प्रतिशत प्रशंसकों ने कहा था कि वह ओलंपिक में क्रिकेट होता देखना चाहते हैं | हालांकि बीसीसीआई ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने को लेकर उत्सुक नहीं है|