इनसे सिखे : उपेंद्र के सपने आज उनके अपने हो गए ….
आज उपेंद्र सभी के लिए है प्रेरणास्रोत
देहरादून | उपेंद्र ने बचपन में ही पोलियो होने पर अपने संघर्षो को उचाईयों तक ले जाने की जो सपने देखे वह सपने आज उनके अपने जरूर हो रहे है यही नही वह अब दूसरों के सपने को भी अपना बना रहे है हालांकि उपेंद्र सिंह पंवार खेल के मैदान पर खेल तो नहीं सकते है मगर अपनी वाणी का धनी यह युवा आज हजारों लोगों के दिलों में राज कर चुके है। क्षेत्र में जहां भी खेलों का आयोजन होता है वहां उपेंद्र पंवार का नाम जरूर आता है। विदित हो कि उपेंद्र बचपन में ही पोलियो का शिकार हो, मगर जब उपेंद्र अपनी युवावस्था में पैर रखे तो वह सामाजिक क्रिया कलापों में लगातार अपनी भूमिका निभाते आ रहे है । खेल हो रहे हों चाहे वह शहर हो या गांव अगर खेल की बात हो तो उपेंद्र की क्रिकेट मैचों की हुई कमेंट्री की बात न हो ऐसा हो ही नही सकता |
हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं पर उपेंद्र पर अच्छा ज्ञान है। डबल एमए कर चुके उपेंद्र न्यू स्टार क्रिकेट अकादमी गौचर के सह सचिव भी हैं । गौचर से देहरादून तक अनेको राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में उपेंद्र अपनी वाणी से हजारों दर्शकों अपना मुरीद बना लिया है यही नही मैदान के बाहर उनकी उपस्थिति किसी खिलाड़ी से कम नही व्हील चेयर पर बैठे उपेंद्र मैदान पर युवा खिलाड़ियों को अनुशासन से खेलने के लिए भी प्रौत्साहित कर रहे हैं। विदिति हो कि उनकी कमजोरी ने ही उन्हें एक अच्छे वक्ता के रूप में निखारने में महत्वपूर्व भूमिका निभाई |
एक परिचय उपेन्द्र पंवार का …
जन्म के 8 माह बाद पोलियो से दोनों पाँव ग्रसित शिक्षा M. A. राजनीति विज्ञान से ,मूल निवासी – जोशीमठ (चमोली) जीवन का लंबा समय गुजरा है गौचर नगर में यही से कॉमेंट्री का सफर शुरू किया कॉमेंट्री प्रारम्भ – 1999 से जो अभी तक जारी है कई अखिल भारतीय , अंतर्विभागीय, क्लब , यूनिवर्सिटी के टूर्नामेंट में कॉमेंट्री करने का अनुभव है कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा , दिनेश मोगिया, प्रवीन कुमार, सौरभ तिवारी , अजय रात्रा , लिटन दास आदि की कॉमेंट्री की है | I P L स्टार मनन बोरा, राहुल तिबतिया के अलावा अनेको खिलाड़ियों का कमेंट्री कर चुके उपेंद्र आईपीएस स्कूल में वीरेंद्र सहवाग का इंटरव्यू भी कवर किया है । 2015 में उत्तराखंड सरकार ने राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया | दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए देवभूमि स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर सोसायटी के नाम से संस्था निर्माण किया जो दिव्यांग खेलो के अलावा जनकल्याण के कार्य इस संस्था में किये जाते हैं |