मुम्बई : बीएमसी का सोनू सूद को नोटिस, जानिए क्या है खबर
मुम्बई | अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन से लेकर अब तक मदद की ऐसी सीढ़ी बन गए है जो औरो के लिए प्रेरणास्रोत हो चुके है पर अब वह भी महाराष्ट्र की सरकारी फाइलों में कंगना रनौत जैसे ही दर्ज हो चुके है | महाराष्ट्र में सत्ताधारी शिवसेना नेतृत्व को लगता है कि दोनों ही अदाकारों ने बीजेपी का राजनीतिक मोहरा बन कर शिवसेना सरकार को अलग अलग तरीके से निशाना बनाया है एक न बयानबाजी से तो दूसरे ने अपने काम से | महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महाविकास आघाड़ी सरकार सोनू सूद को भी कंगना रनौत की तरह ही बीजेपी का मोहरा समझने लगी है | बीएमसी ने सोनू सूद के खिलाफ भी कंगना रनौत की ही तरह एक्शन लेने का मन बना लिया है, लेकिन रणनीति में थोड़ा बदलाव किया गया लगता है. कंगना रनौत के मामले में जेसीबी मशीन लेकर उनके दफ्तर पर धावा बोल देने वाले अफसरों ने इस बार पहले पुलिस का रुख किया है जिससे हाई कोर्ट में मामला पहुंच जाने पर पहले की तरह फजीहत न करानी पड़े |