नागेश ट्रॉफी बंगलौर के लिए उत्तराखंड ब्लाइंड क्रिकेट टीम हुई रवाना
देहरादून | बंगलौर में होने वाले नागेश ट्रॉफी के तीसरे संस्करण के लिए उत्तराखंड की ब्लाइंड क्रिकेट टीम भी रवाना हुई। 26 जनवरी से एन आई ई पी वी डी के आदर्श विद्यालय के क्रिकेट मैदान में चल रहे कोचिंग कैंप में प्रदेश के कुल 22 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अतः 16 सदस्यीय टीम का चयन हुआ।टीम में इस बार अनुभवी खिलाड़ी और विस्फोटक बल्लेबाज आशीष सिंह नेगी की वापसी हुई है। साथ ही अनुभवी कप्तान अमनदीप आर्य भी हैं ।ये दोनों ही B2 कैटेगरी के खिलाड़ी हैं।दूसरी ओर B3 कैटेगरी के खिलाड़ियों में गंभीर सिंह चौहान और दीपक रावत को अनुभव का फायदा मिलेगा।
टीम कोच नरेश सिंह नयाल
B1 कैटेगरी में सोवेंद्र भंडारी और अनूप सिंह से काफी उम्मीदें हैं।एक अच्छे ऑलराउंडर के रूप में B2 कैटेगरी के खिलाड़ी शोभित ध्यानी को अपना पिछली बार वाला फॉम जारी रखना होगा।कुल मिलाकर टीम में एक सामंजस्य है। टीम के कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया कि यदि आशीष नेगी का अनुभव व नए खिलाड़ियों का जोश आपस में तालमेल बैठा पाता है तो टीम अपनी पिछली रैंकिंग यानि 17 वें स्थान को सुधारने का प्रयास करेगी।साथ ही इस टीम से बहुत उम्मीदें हैं।क्योंकि कैंप में भी सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।जाने से पूर्व दृष्टिवान खिलाड़ियों के संग भी दो प्रैक्टिस मैच खेलने का मौका मिला जो निश्चित रूप से वहां लाभकारी सिद्ध होगा।
टूर्नामेंट बंगलौर में 8 फरवरी से होगी शुरू
टूर्नामेंट बंगलौर में 8 फरवरी से शुरू होगा। कुल 24 टीमें हैं जो कि 4 समूहों में विभाजित हैं।आदर्श विद्यालय के वर्तमान विद्यार्थियों में दीपक रावत, शिवम सिंह नेगी और शोभित ध्यानी टीम में शामिल हैं।टीम में बतौर कीपर बैट्समैन सोहित नाथ से भी इस बार काफी उम्मीदें हैं।
उत्तराखंड ब्लाइंड क्रिकेट टीम
B1 कैटेगरी (पूर्णतः दृष्टिबाधित)
1. सोवेंदर भंडारी
2.अनूप सिंह
3.मो. मिराज
4.सागर सिंह
5. शिवम सिंह नेगी
B2(अल्प दृष्टिबाधित)
1.अमनदीप आर्य
2.आशीष नेगी
3.शोभित ध्यानी
4.मोहित कंडवाल
B3
1. गंभीर सिंह चौहान
2.सोहित नाथ
3.दीपक रावत
4.बिलाल
5.सत्यम
कोच :नरेश सिंह नयाल
मैनेजर:नितिन
Keep it up you Definitely your our team will be the winner of this turnament..
Best wishes from our side…
Regards
Pankaj singh bisht..