टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में कुलदीप यादव को मिले मौका : गावस्कर
नई दिल्ली | इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर चाहते हैं टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में कुलदीप यादव को टीम 11 में शामिल करना चाहिए। कुलदीप, काफी समय से भारतीय एकादश का हिस्सा नहीं हैं। जनवरी 2019 में वह भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच खेले थे। तब से वह क्रिकेट के इस सबसे लंबे प्रारूप में अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं। इंग्लैंड के हाथों सीरीज के पहले मैच में 227 रन की करारी हार के बाद टीम मे बदलाव की मांग उठने लगी है। कई जानकार कुलदीप को टीम में शामिल करने की वकालत कर रहे हैं। कुलदीप के स्थान पर बाएं हाथ के अन्य स्पिनर शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किया गया था।