नागेश ट्राफी ब्लाइंड क्रिकेट प्रतियोगिता : उत्तराखंड ने पांडिचेरी को हराया
देहरादून | आज 11 फरवरी को बैंगलौर में नागेश ट्राफी ब्लाइंड क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तराखंड टीम के साथ पांडिचेरी टीम के बीच मैच खेला गया | सर्व प्रथम उत्तराखंड ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया | पांडिचेरी की टीम 7 विकेट खो कर 154 रन रह बनाये जिसके जवाब में उत्तराखंड की टीम 13.1 ओवर में 03 विकेट खोकर 155 रन बनाकर मैच को जीत लिया |
इस मैच के मैन ऑफ द मैच अमनदीप आर्य रहे |
स्कोर बोर्ड…
गेंदबाज़ी
मोहित कंडवाल(B3) 1 विकेट रन आउट
अमनदीप आर्य (B2) 3 विकेट
सागर सिंह (B1) 1 विकेट
शोभित ध्यानी (B2) 1 रन आउट
आशीष सिंह नेगी (B2) 1 रन आउट
कुल रन (पांडिचेरी):154
विकेट:7
उत्तराखंड बल्लेबाजी
गंभीर सिंह चौहान (B3) 51 आउट
आशीष सिंह नेगी (B2) 69* रन अविजित
सत्यम(B3) 8* अविजित
कुल स्कोर:155
विकेट गवाए:3
ओवर्स:13.1