सहवाग ने तारीख को लेकर किये ट्वीट पर लोगो की प्रतिक्रिया हुई तेज
नई दिल्ली | क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के इस ट्वीट पर फैंस काफी संख्या में रिएक्ट कर रहे हैं। किसी ने बढ़िया तो किसी ने सही कहा पाजी लिखा है। किसी फैन ने सहवाग को एस्ट्रोलोजर बताया तो किसी ने लिखा अरे, वाह मैंने तो नोटिस ही नहीं किया था। दरसल कल का दिनांक 12 02 2021 यह था इसका उल्टा भी वही दिनांक आ रहा है इसी को लेकर सहवाग ने ट्वीट किया था , लेकिन ट्वीट में अक्षय कुमार के फ़ोटो के कई मायने निकाल रहे है प्रसंशक |