क्रिकेट : अजिक्य रहाणे अपने फार्म को लेकर कही यह बात, जानिए खबर
चेन्नई | भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिक्य रहाणे ने उनकी बल्लेबाजी लय को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब में आलोचकों से कहा कि वे उनके पिछले 15 मैचों के रेकॉर्ड की जांच कर लें। रहाणे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे है और इंग्लैंड के खिलाफ यहां पहले टेस्ट मैच को 227 रन से गंवाने के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी रहाणे का बचाव किया था।