बस्तियों के बच्चों के शिक्षा के प्रति गम्भीर अभिभावक हुए सम्मानित
देहरादून । दीपाली फाउंडेशन द्वारा ब्राह्मण वाला के सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में गरीब व मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षा व संस्कार के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बच्चों के माता-पिता को भी उन्हें आगे पढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया। अभिभावकों में बच्चों कि शिक्षा को लेकर संस्था के सहयोग के लिए खाशा उत्साह देखा गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें धर्म जागरण में आचार्य डॉ0 संतोष खंडूरी, कौशल कुमार अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, टीएस चड्ढा जी लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष, मधु भट्ट, भावना शर्मा, दामिनी राणा, जितेंद्र लिंगवाल गोद जनसेवा के अध्यक्ष, अनिल भारती सेवा भारती के विभाग मंत्री, सुमन सिंह, जगदंबा प्रसाद नौटियाल पर्यावरण गतिविधि, पीएल बहल सेवा भारती, रामकुमार तयाल, हरि शंकर अग्रवाल, नमन जी, आदित्य वर्मा किसान मोर्चा, राष्ट्र सेविका समिति की बहने, और अपना परिवार फाउंडेशन के सदस्य शामिल रहे। इस अवसर पर संस्था ने बच्चों एवं उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया। सम्मानित किये गए बच्चों में तनु, बिपाशा, प्रियांशी, शिवा, कनक, अप्सरा, राधिका, आतिका आदि शामिल रहे। इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता द्वारा ख़ुशी व्यक्त करते कुए फाउंडेशन के समर्पण और सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। रविंदर कौर दीपाली फाउंडेशन की संरक्षक और दीपाली फाउंडेशन की अध्यक्षा प्रीति शुक्ला ने कहा कि विगत 3 वर्षों से लगातार गरीब व मलिन बस्तियों के बच्चों के बीच हमारी संस्था कार्य करते आ रही हैं। जिसका परिणाम है कि बच्चों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता, स्कूल जाने के लिए उत्साह के साथ-साथ उनके माता-पिता के प्रति सम्मान और संस्कार कि भावना प्रत्यक्ष रूप से दिखाई देता है। अध्यक्षा प्रीति शुक्ला ने कहा की फाउंडेशन बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार के साथ समय-समय पर उनके मनोबल बढ़ने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर बालिकाओं के लिए कौशल विकास और साथ डांस आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। फाउंडेशन का उदेश्य है कि बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा समाज में सम्मान और साहस के साथ आगे बढ़ने कि प्रेरणा देना हैं।