कृति सेनन की यह तस्वीर बटोर रही सुर्खियां , अमिताभ भी हुए मुरीद
मनोरंजन कोना (पहचान एक्सप्रेस ) | कृति सेनन की हालही में तस्वीर सुर्खियां बटोर रही है। वजह है अमिताभ बच्चन, जानकारी हो कि कृति ने एक दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर तस्वीरें अपलोड की थी। जिसमे वो सल्ट्री लुक में पोज दे रही हैं। वहीं इस तस्वीर पर अमिताभ बच्चन के साथ कई सारे सितारों ने भी कमेंट किया।