आमिर खान की बेटी इरा के साथ काम करने का मिलेगा मौका, लेकिन करना होगा यह, जानिए खबर
मनोरंजन कोना ( पहचान एक्सप्रेस ) | बॉलीवुड के सबसे असरदार अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान आम तौर पर किसी ने किसी वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं | वह सोशल मीडिया पर निजी ज़िंदगी की तस्वीरें और वीडियोज के ज़रिए चाहने वालों में अपनी मौजूगी दर्ज कराती रहती हैं | इरा ख़ान ने ह़ाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मेंटल हेल्थ में लोगों की मदद के लिए दिलचस्पी रखने वाले 25 इंटर्न्स की ज़रूरत है | यह इंटर्नशिप एक महीने के लिए करवाई जाएगी | इरा ख़ान के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस विषय मे पूरी जानकारी मिल जायेगी |





















