नया वित्तीय वर्ष : इन बैंकों के खाताधारक के लिए जरूरी खबर
नई दिल्ली / देहरादून (पहचान एक्सप्रेस) | मार्च महीना खत्म होने के साथ ही नए वित्त वर्ष की शुरुआत होने वाली है। नए वित्तीय वर्ष के साथ ही कई तरह बैंकिग सिस्टम के कई नियम बदलने वाले हैं। जिनमे सबसे महत्वपूर्ण आईएफएससी कोड का बदलना है । इससे हर खाता धारक पर इसका असर पड़ेगा, जिन बैंकों के का विलय दूसरे बैंक में हुआ है यही नही इससे आपकी चेक बुक से लेकर पर्सनल डिटेल पर काफी असर पड़ने वाला है। विदित हो कि हाल ही में विजया बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, आंध्रा बैंक और इलाहाबाद बैंक , कॉरपोरेशन बैंक का दूसरे बैंकों में विलय हो गया है | ऐसे में इन बैंक के बैंक धारकों के लिए दिक्कत होने वाली है। इसमें देना बैंक और विजया बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में हो गया है। इस बैंक में खाताधारकों को ध्यान रखने की आवश्यकता है।





















