अपने घर में ही गेल ने बनाया स्ट्रिप क्लब !
मैदान के बाहर अपनी पार्टियों और मस्ती के लिए चर्चा में रहने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल एक बार फिर अजब गजब सुर्ख़ियो में है । क्रिस गेल अपने जमैका स्थित घर में ‘स्ट्रिप क्लब’ बनवाया है। पिछले कई समय से क्रिस गेल और उनकी टीम के अन्य साथी क्रिकेट के मैदान से बाहर अपनी पार्टियों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते आ रहे हैं। नाइटक्लब और पार्टियों में मस्ती के दौरान की तस्वीरों को पोस्ट करते रहने वाले गेल की सबसे ताजा यह तस्वीर बेदह चौंकाने और अचंभित करने वाली है। गेल ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें डाली हैं और ट्विटर हैंडल पर उसका लिंक शेयर किया। इंस्टाग्राम बॉयोग्राफी उन्हें ‘वर्ल्ड बॉस’ बताती है। यहां उन्होंने उनके घर के भीतर मौजूद स्ट्रिपर पोल की तस्वीर डाली है। इतना ही नही गेल ने इसके उपरान्त एक और तस्वीर सोशल साइड पर डाली है जिसमे वह बेड पर लेटे है और ठीक उसके ऊपर शीशे का आइना है जो आकर्षित कर रही है |