एक शख्स ने खरीदे 10 आम 1 लाख रुपये में, जानिए क्यों
जमशेदपुर | अगर किसी भी काम को दिल से पूरा करने की ललक हो तो वह किसी न किसी प्रकार वह जरूर पूरा होता है और यह पूरा हुआ है तुलसी के लिए, जमशेदपुर की तुलसी कुमारी भी उन्हीं में से एक है। तुलसी का गरीबी से संघर्ष और पढ़ाई के प्रति जुनून देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल सात वर्षीय तुलसी को एक एंड्रॉइड मोबाइल चाहिए था जिसके माध्यम से वह ऑनलाइन क्लास से जुड़ पाती। इसके लिए उसने लॉकडाउन के दौरान आम बेचना शुरू कर दिया। इस मोबाइल के लिए उसे 10 हजार से अधिक रुपये की जरूरत थी जो कि जल्दी से मिलना मुश्किल था। लेकिन अब उसकी पढ़ाई की यह इच्छा पूरी हो गई है। दरअसल वैल्यूएबल एडुटेनमेनर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमेया हेटे और उनके पिता को उसकी पढ़ाई के प्रति जुनून पसंद आई और उन्होंने 10 आम 1 लाख में खरीद लिए। अमेया हेटे ने एक आम 10 हजार में खरीदे तुलसी के लिए फरिश्ता बनकर आए अमेया हेटे और उनके पिता नरेंद्र हेटे ने मासूमियत से 10 हजार रुपए का एक आम खरीद लिया।