जनता : ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ” #IstandWithSonuSood “
मुम्बई | जहाँ मदद की बात हो वहाँ सोनू सूद बात न हो ऐसा नही होता है कोरोनाकाल मे सैकड़ों लोगों की मदद करने वाले और बेघरों को घर पहुंचाने वाले सोनू सूद के घर पर इनकम टैक्स की रेड जारी है। इसलिए सोनू सूद के समर्थन में ट्विटर पर अभियान चलाया जा रहा है। सोनू सूद के समर्थन में सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्विटर पर #IstandWithSonuSood ट्रेंड किया है। यंगस्टर सोनू सूद को यूथ आइकन बता रहे हैं। कोरोना के बुरे वक़्त में लोगों के लिए सोनू सूद मसीहा बने थे ,वह वक़्त याद कर लोग सोनू सूद को समर्थन दे रहे हैं। सोनू के फैंस का मानना है कि वे इस वक्त में उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। सोनू सूद को असली हीरो कहते हुए कई यूजर्स ने उनका समर्थन किया है।