किसानों के आगे झुकी मोदी सरकार, मोदी ने किया तीनों कृषि क़ानून वापसी का एलान
नई दिल्ली | किसानों के आगे आखिरकार झुक ही गयी मोदी सरकार आज मोदी ने किया तीनों कृषि क़ानून वापसी का एलान कर दिया है | विदित हो कि तीनों कृषि क़ानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर देश भर में किसान पिछले एक साल से ज़्यादा वक़्त से विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे | मोदी सरकार अब तक तीनों क़ानूनों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं थी | लेकिन पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश और पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले तीनों क़ानूनों के वापस लेने की घोषणा की है| प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा, ”आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूँ कि हमने तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है | इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि क़ानूनों को रद्द करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे |