भारत : सुप्रीम कोर्ट के 7 जज, करीब 250 कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित
नई दिल्ली | भारत देश मे कोरोना हर जगह अपना पैर पसारने लगा है अब संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है | लिहाजा सुप्रीम कोर्ट में कोरोना बम फूटा है | सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय के 7 जज और करीब 250 कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं | संक्रमितों में सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल भी शामिल हैं | फिलहाल वह होम आइसोलेशन में हैं | इसके साथ ही कुछ स्टाफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है |





















