सचिवालय ए की टीम पहुँची सेमीफाइनल में, जानिए खबर
संदीप मोहन चमोला स्मृति टी- 20 प्रतियोगिता
दूसरे मैच में सचिवालय हरिकेन टीम को मिली जीत
मैन ऑफ दी मैच चारू गोस्वामी और ओमीश कुमार रहे
देहरादून | महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड मे आज दो मुकाबले खेले गये। महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड मे पहला मैच सचिवालय ए एवं सचिवालय विंग्स के बीच 15-15 ओवरों का खेला गया। सचिवालय ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 03 विकेट पर 151 रन बनाये। चारू गोश्वामी ने 70, आशुतोष विमल ने 28 रन बनाये। गेंदबाजी मे नवीन, प्रमोद एवं अमित ने 01-01 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंग्स की की टीम 15 ओवरों मे 09 विकेट पर 106 रन ही बना सकी। अमित शर्मा ने 35 रन बनाये। सागर, आशुतोष, भूपेंद्र, टिकराज ने 02 विकेट लिए। मैन ऑफ दी मैच चारू गोस्वामी को दिया गया! महाराणा प्रताप मे दूसरा मैच सचिवालय हरिकेन एवं सचिवालय राइजिंग के बीच 18-18 ओवरों का खेला गया। राइजिंग ने पहले खेलते हुए 15.1 ओवरों मे राजेंद्र बिष्ट के 23, राजेंद्र रतूड़ी के 15 रनो की मदद से 10 विकेट पर 99 रन बनाये। ओमीश, हुकुम, अनुज चमोली ने 02-02 विकेट लिए। सचिवालय हरिकेन ने लक्ष्य 9 ओवरों में 01 विकेट खोकर प्राप्त किया। ओमीश ने 51, दिवाकर ने 18, सुधांशु ने 15 रन बनाये। राजेंद्र रतूड़ी ने 01 विकेट लिया। मैन ऑफ दी मैच ओमीश कुमार को दिया गया। कल 2 सेमीफाइनल खेले जाएंगे | जो सचिवालय ए बनाम सचिवालय डेंजर तथा सचिवालय विंग्स बनाम सचिवालय वारियर्स के बीच खेला जाएगा |