मिड डे मिल बनाने से विधवा को रोका पर डीएम ने बनवा के खाया
देश की बिडंबना है की आज भी अन्धविश्वास लोगो के अंदर कूट कूट कर भरा है | ऐसा ही बिहार के गोपालगंज जिले में एक विधवा को लेकर खबरे आई है | गोपालगंज के कल्याणपुर गांव में एक सरकारी स्कूल में सुनीता खाना बनाती थीं। वे विधवा हैं। उनके खाना बनाने पर पिछले दिनों गांव के लोगों ने एतराज जताया। पिछले दिनों 150 लोगों ने स्कूल को घेर लिया।छात्रों और जानकारी के मुताबिक, सुनीता को खाना बनाने वाले छह लोगों की टीम में रखा गया था। ये टीम स्कूल के 734 बच्चों के लिए खाना बनाती थी। आरोप है कि इस गांव में अगड़ी जाति के लोगों ने धमकी दी थी कि यदि दोबारा सुनीता को यहां देखा गया तो अच्छा नहीं होगा। स्कूल का दौरा करने के बाद डीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, ”कुछ गुमराह गांव वालों ने विधवा को मिड डे मील बनाने से रोकने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि वे स्कूल से अपने बच्चों को वापस बुला लेंगे।” स्कूल में विधवा के हाथ से बना खाना खाने के बाद उन्होंने ट्वीट किया ”लोगों के मिथ को तोड़ने के लिए कभी-कभी आपको ऐसा करना पड़ता है। मैंने उसी विधवा महिला से खाना बनवाया और उसी ने मुझे खाना परोसा।”दो बच्चों की मां सुनीता ने अपनी नौकरी बचाने के लिए पिछले दिनों गोपालगंज के डीएम से गुहार लगाई थी। डीएम ने मदद का भरोसा दिया था।डीएम ने आदेश दिया कि विधवा महिला ही उस स्कूल में मिड डे मील बनाएगी।