मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दिलाया पहला गोल्ड
खेल कोना | भारत की स्टार वेटफिल्टर मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 49 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता | यह बर्मिंघम में हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का पहला गोल्ड मेडल है |मीराबाई ने लगातार दूसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है | वह टोक्यो ओलंपिक 2020 का भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं | बर्मिंघम में 27 वर्षीय चानू ने अपना ओलंपिक रिकॉर्ड भी बेहतर किया | उन्होंने स्नैच में 88 किलोग्राम भार उठाया | इस एथलीट ने टोक्यो ओलंपिक में स्नैच में 84 किलोग्राम भार उठाया था | इसके बाद क्लीन एंड जर्क में उन्होंने पहले ही प्रयास में 109 किलोग्राम का भार उठाया |