झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों के पास मिला कैश हो सकता है खरीद फरोख्त का हिस्सा : सीआईडी
कोलकाता | पश्चिम बंगाल के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने कोलकाता के एक शेयर ब्रोकर के कार्यालय पर छापा मारा, जिसने सीआईडी के अनुसार झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को नकद राशि दी थी | मध्य कोलकाता के लाल बाजार स्ट्रीट स्थित बीकानेर बिल्डिंग स्थित आरोपी महेंद्र अग्रवाल के कार्यालय पर मंगलवार दोपहर छापेमारी की गई, जिसमें 250 चांदी के सिक्के और 3,31,000 रुपये नकद बरामद किए गए | दो घंटे तक चली छापेमारी के बाद कार्यालय को सील कर दिया गया. सीआईडी ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हासिल किए हैं, जिससे पता चलता है कि कांग्रेस के तीन विधायकों ने अग्रवाल से 48 लाख रुपये से अधिक प्राप्त किए. एक अधिकारी ने कहा, “अब हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि झारखंड के तीन विधायकों को पैसे देने के लिए इस व्यापारी को किसने सौंपा और उस पैसे का स्रोत क्या था |