असम की बीजेपी सरकार ने और 34 स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश, 1,000 से अधिक प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को किया जा चुका है बंद
गुवाहाटी | असम सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए खराब रिजल्ट के कारण राज्य के 34 स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है | रिपोर्ट के मुताबिक, इन स्कूलों में 10वीं के सभी छात्र बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए थे | गुवाहाटी में सार्वजनिक क्षेत्र के 16 स्कूलों के बंद होने के बाद राज्य सरकार ने राज्य के 34 और स्कूलों को बंद करने का नोटिस जारी किया | इन सभी स्कूलों में एक भी छात्र 2022 हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा में पास नहीं हुआ | एक जानामान समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, एकत्रीकरण प्रक्रिया के चलते कई स्कूल पहले ही बंद किए जा चुके हैं | शिक्षा विभाग ने छात्रों की कमी और शून्य परिणाम के कारण 1,000 से अधिक प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को पहले ही बंद कर दिया है | छात्रों और अभिभावकों में भी प्रतिक्रिया है कि विलय के नाम पर कई शिक्षण संस्थानों को पड़ोसी स्कूलों से जोड़ा गया है | लेकिन कुछ स्कूलों को दूरस्थ संस्थानों से जोड़ने में भी कई जगहों पर छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है |