जनहित सेवा समिति द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
देहरादून | आज जनहित सेवा समिति ओगल भट्टा के द्वारा लेन नंबर सी 20 ओगल भट्टा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे समस्त क्षेत्रवासियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया।
इस अवसर पर जनहित सेवा के अध्यक्ष संजय शर्मा समेत समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य प्रदीप ममगाईं , प्रियंका गुसाईं, नीतू रावत , अशोक वर्मा राजेंद्र पवार, राजेश पाल, राव मो०ताहिर , सुनील कनौजिया, केशव डोभाल,बलदेव और संजय कुमार, उपस्थित रहे।






















