सिपाही और कैदियों ने बंदी को पीट डाला, जानिए खबर
हल्द्वानी। हल्द्वानी उपकारागार में रसोईघर में काम करने से इनकार करने पर हुई बहसबाजी के दौरान सिपाही और कुछ कैदियों ने बंदी को पीट दिया। पेशी के दौरान बंदी की हालत देख कोर्ट ने सिपाही और कैदी को तलब किया है। इधर, जेल अधीक्षक ने कोर्ट के आदेश पर शुरुआती जांच के बाद रिपोर्ट अदालत में पेश कर दी है।
कालाढूंगी थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में हल्द्वानी उपकारागार में बंद आरोपी अमरीख सिंह आठ फरवरी को जेल में टंकी से पानी भर रहा था। तभी सजायफ्ता कैदी सितारगंज के पंडारी का रहने वाला तस्लीम वहां आया। दोनों में पहले पानी भरने को लेकर झगड़ा हो गया। जेल प्रशासन विवाद को शांत कराते हुए दोनों की ड्यूटी सजा के तौर पर रसोईघर में लगा दी। अमरीख ने काम करने से मना किया तो वहां मौजूद सिपाही सज्जाद ने उसे हड़का दिया। नाराज अमरीख ने सिपाही का कॉलर पकड़ लिया। इस पर सिपाही और अन्य कैदी व बंदियों ने अमरीख को पीट दिया। दो दिन बाद मिलाई पर मां ने बेटे अमरीख को घायल देखा तो उन्होंने कोर्ट को जानकारी दी। इस पर सिपाही सज्जाद, कैदी तस्लीम और बंदी अमरीख को कोर्ट में तलब किया गया। हल्द्वानी उपकारागार के डिप्टी जेलर आरपी सैनी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उपकारागार में बीते 13 दिन में मारपीट की यह दूसरी घटना है। एक फरवरी 2023 को एक बंदी और सुरक्षा प्रभारी के बीच खाने को लेकर मारपीट हुई थी। मामले में बंदी ने एएसआई की वर्दी फाड़ दी थी। पुलिसकर्मी की तहरीर पर बंदी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इससे पहले भी प्रभारी जेलर को एक कैदी ने धमकी दी थी।