गुवाहाटी और शिलांग में स्थापित होंगे तिखोर पार्क
12वें दक्षिण एशियाई खेलों की आयोजन समिति ने गुवाहाटी और शिलांग में बनने वाले तिखोर पार्कों के लिए 2 करोड़ रुपये दिए हैं। आयोजन समिति की खास पहल के क्रम में 12वें दक्षिण एशियाई खेलों की विरासत की रक्षा के क्रम में हाल में गुवाहाटी और शिलांग में तिखोर पार्कों की स्थापना का प्रस्ताव किया गया था। यह प्रस्ताव है कि इन पार्कों को गुवाहाटी विश्वविद्यालय और एनईएचयू, शिलांग में स्थापित किया जाएगा। 12वें ओसी, एसएजी-2016 की कार्यकारी समिति ने गुवाहाटी में फैसला किया कि खेलों की विरासत की रक्षा की जरूरत है और खेलों के स्मारक के तौर पर गुवाहाटी और एनईएचयू, शिलांग में तिखोर (शुभंकर) पार्कों की स्थापना की जा सकती है। उक्त फैसले के क्रम में इस उद्देश्य के लिए एसएजी-2016 की बचत में से 2 करोड़ रुपए देने का फैसला किया गया |