उत्तराखंड : एक लाख 14 हजार श्रद्धालुओं ने किये हेमकुंड साहिब के दर्शन
देहरादून। हेमकुंड साहिब की यात्रा जारी है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों, छिट-पुट बारिश व सुहाने मौसम के बीच शनिवार को सुबह भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था पथ पार करते हुए श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन किए। ट्रस्ट के चेयरमैन नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा के अनुसार यात्रा आरंभ होने से अब तक एक लाख 14 हजार से अधिक श्रद्धालु श्री गुरुद्वारा साहिब के दर्शन कर चुके हैं। इसी कड़ी में शनिवार को सुबह भी बड़ी सख्या में श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब के दर्शनों को पहुंचे।
खबरे और भी ….
एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में विलय
देहरादून। एचडीएफसी बैंक, भारत में निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक, ने दिन शुक्रवार से सभी अपेक्षित शेयरधारक और नियामक अनुमतियां प्राप्त होने के बाद, भारत की प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के साथ विलय के सफल समापन की घोषणा की। एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड ने अपेक्षित सहमति और अनुमोदन प्राप्त करने के संदर्भ में, 4 अप्रैल, 2022 को संयुक्त तौर पर विलय के निर्णय की घोषणा की थी और इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 15 से 18 महीने की समय सीमा का संकेत दिया था। दोनों कंपनियों के बोर्ड ने आज आयोजित अपनी-अपनी बैठकों में यह निश्चय किया कि दोनों कंपनियों का विलय 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी होगा।
विलय की गई इकाई अन्य बातों के साथ-साथ दोनों संस्थाओं के बीच मौजूद महत्वपूर्ण पूरकताओं को एक साथ लाती है और बढ़े हुए पैमाने, व्यापक उत्पाद की पेशकश, बैलेंस शीट लचीलेपन से संबंधित ग्राहकों, कर्मचारियों और दोनों संस्थाओं के शेयरधारकों सहित विभिन्न हितधारकों के लिए सार्थक मूल्य बनाने के लिए तैयार है। इसके साथ ही बेहतर आय के अवसरों, परिचालन क्षमता और सहभागिता क्षमता में तालमेल बिठाने की क्षमता भी बेहतर होगी। विलय योजना के अनुसार शेयर एक्सचेंज अनुपात के अनुसार, एचडीएफसी बैंक 2ध्-रुपए अंकित मूल्य वाले, पूरी तरह से पेड-अप एचडीएफसी लिमिटेड के प्रत्येक 25 शेयर्स के शेयरधारकों को एक रुपये के अंकित मूल्य के 42 नए इक्विटी शेयर जारी और आवंटित करेगा। इस पात्रता के लिए रिकॉर्ड तिथि यानी 13 जुलाई, 2023 है।