यह क्रिकेट स्टार ,दोनों हाथ नहीं फिर भी लगाता है धड़ाधड़ चौके-छक्के
कहते है कठिन लगन और जज्बा हो तो कोई भी चाहत मुमकिन हो सकती है ऐसा ही कारनामा किया है एक स्टार खिलाड़ी जो दोनों हाथ न होने पर भी क्रिकेट को अगर आपका पैशन बन ले तो फिर भी बेहतर क्रिकेट खेला जा सकता है। यह हम नहीं बल्कि 26 साल के कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम कप्तान आमिर हुसैन का कहना है। वह जम्मू – कश्मीर के क्रिकेट स्टार हैं। कश्मीर में रहने वाले आमिर हुसैन ने अपनी मेहनत और लगन से वो कर दिखाया जिससे कई लोगों को प्ररेणा मिलती हैं। जानकारी अनुसार आठ साल की उम्र में ही एक एक्सीडेंट के चलते अपने दोनों हाथ गंवा चुके 26 साल के आमिर आज इस कमजोरी को ताकत में बदल चुके हैं। वह बैट को कंधे और गले से पकड़कर बैटिंग करते हैं तो वहीं घुटने से बॉलिंग भी करते हैं। शुरुआत में जिंदगी से लड़ते-लड़ते आज आमिर हर मुकाम हासिल कर लिए है। बाकी दिनचर्या का काम आमिर अपने पैरों से कर लेते हैं। आमिर का एक दिन पैरा इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का सपना है |