अंतर सचिवालय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता : सेमीफाइनल मुकाबले कल से, जानिए खबर
देहरादून | महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में आज पहला मैच सचिवालय ए एवम सचिवालय ईगल्स के बीच खेला गया। सचिवालय ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 06 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। टी एच खान ने 65, सागर ने 27 रन बनाए। गेंदबाजी में यशवंत ने 3 और अरुण सिंह ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईगल्स की टीम 16.5 ओवरों में 96 रन पर सिमट गई। तेजपाल ने 21 और हिमांशु ने 17 रन बनाए। गेंदबाजी में टिकराज ने 4 विकेट लिए। इस तरह ए ने मैच 75 रनों से जीत लिया। फाइटर ऑफ द मैच यशवंत को और मैन ऑफ द मैच टिकराज को दिया गया। महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में आज का दूसरा मैच सचिवालय डेंजर एवम सचिवालय वॉरियर्स के बीच खेला गया। सचिवालय डेंजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। नूर ने 41, नीरज ने 22 और फाजिल ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी में जितेन्द्र और दीपक ने 2_2 विकेट लिए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर्स की टीम कुल 130 रनों पर सिमट गई। पवन असवाल ने 45, दीपक ने 34 रन बनाए। गेंदबाजी में राकेश जोशी ने 4 और फाजिल ने 3 विकेट लिए। इस तरह डेंजर ने मैच 23 रन से जीत लिया। फाइटर ऑफ द मैच दीपक को और मैन ऑफ द मैच मो .फाजिल को दिया गया। बलूनी क्रिकेट ग्राउंड में आज का मैच सचिवालय विंग्स एवम सचिवालय पैंथर्स के बीच खेला गया। सचिवालय पैंथर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 09 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। संजय पुंडीर ने 29 और प्रमोद नेगी ने 28 रन बनाए। सुंदर ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय विंग्स की टीम ने 14.2 ओवरों में 103 रन पर सिमट गई।. शिवेन्द्र ने 26 और प्रमोद जोशी ने 18 रन बनाए। हितेश ने 3 और प्रमोद नेगी ने 2 विकेट लिए। इस तरह पैंथर्स ने मैच 30 रनों से जीत लिया। फाइटर ऑफ द मैच सुंदर को और मैन ऑफ द मैच प्रमोद नेगी को दिया गया। कल 2 सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।