हम सब ने यह ठाना है इस अभियान को बढ़ाना है “ना ड्रग्स लेंगे और ना लेने देंगे”
देहरादून | जिस तरह से युवाओ में ” नशा” नशे को गले लगाने की जिद्द पर अड़ी है वैसे ही इस “नशा” के घमंड को “ना ड्रग्स लेंगे और ना लेने देंगे” अभियान के तहत खत्म करने जिद्द की है सांख्य योग फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा ने | वर्तमान में डॉ मुकुल शर्मा द्वारा देहरादून के कई स्कूलों कालेजो के साथ साथ समाजिक संगठनों एवं सम्मानित आदर्श व्यक्तित्व द्वारा इस अभियान को जन जन तक पहुंचने का कार्य कर रहे है | “ना ड्रग्स लेंगे और ना लेने देंगे” अभियान को देहरादून के साथ साथ अन्य जिलों में भी गति देने का कार्य किया जा रहा है जिससे उत्तराखंड राज्य को ड्रग्स मुक्त बनाया जा सके साथ ही साथ पूरे भारत में इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है | इस अभियान के तहत युवाओ को शपथ दिलाई जा रही है ” ना ड्रग्स लेंगे न लेने देंगे ” साथ ही साथ ड्रग्स के सेवन से होने वाले अनेको दुष्प्रभावों को भी बताया जा रहा है | अभियान के तहत अब तक शपथ लेने वालों युवाओं की संख्या 53000 हुई है | डॉ मुकुल शर्मा ने अपील किया है कि इस अभियान को हम सभी मिलकर के आगे बढ़ाये जिससे आज कि युवा पीढ़ियों को इस घातक ड्रग्स के नशे से बचाया जा सके | आइए हम सभी एक होकर इस संदेश को फैलाएं और एक स्वस्थ और सकारात्मक समाज की दिशा में काम करें |