बजट में गरीब, युवा,अन्नदाता किसान एवं नारी सहित सभी वर्गों के लिए किये गये प्रावधान: जितेंद्र कुमार डंडोना
देहरादून | निवेश एवं वित्त सलाहकार जितेंद्र कुमार डंडोना ने आज उत्तराखंड के बजट को लेकर कहा की सात बिंदुओं पर फोकस वाले बजट में गरीब, युवा,अन्नदाता किसान एवं नारी सहित सभी वर्गों के लिए प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा टिहरी झील के विकास के लिए 100 करोड, चार धाम मार्ग सुधारीकरण के लिए 10 करोड़, 220 किलोमीटर नई सड़कों एवं एक हजार किलोमीटर सड़कों का पुनर्निर्माण सराहनीय कदम है। इससे चार धाम यात्रा सुविधाजनक होगी एवं पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा। निर्धन परिवारों हेतु 55 करोड रुपए का रसोई गैस अनुदान, एमएसएमई उद्योगों के लिए 50 करोड़ रखा गया है। ऋषिकेश एम्स से दिल्ली तक हेली एंबुलेंस गंभीर रोगियों के लिए वरदान सिद्ध होगी। उदीयमान खिलाड़ियों के लिए छात्रवृत्ति सहित कई कदम राज्य की चहुमुखी प्रगति में सहायक सिद्ध होंगे।





















