96 साल की दादी को 24 साल बाद वापस मिली अपनी जमीन, सविन बंसल डीएम देहरादून ने हटवाया कब्जा
देहरादून | जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देशन में जिला प्रशासन की टीम ने रायपुर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित गैस गोदाम की भूमि को खाली करवाया। 24 साल बाद भूमि के असली मालिक 96 वर्षीय बुजुर्ग महिला एवं उनकी 79 वर्षीय पुत्री को उनकी जमीन दिला दी। जिलाधिकारी सविन बसंल के इस सराहनीय कदम की चर्चा हर गलियारों में हो रही है |