देहरादून से मसूरी घूमने गये दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, एक घायल
देहरादून | कार में तीन युवक ही सवार थे, तीनों देहरादून के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों में सौरभ त्रिखा पुत्र सुभाष त्रिखा, कार्तिक त्रिखा पुत्र स्व० कैलाश त्रिखा निवासी सेवक आश्रम रोड, देहरादून के रहने वाले थे। जबकि दुर्घटना में घायल व्यक्ति अंशुमान भी देहरादून का ही रहने वाला हैं। जिसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। रात में अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने अनुसार यह सभी देहरादून से मसूरी घूमने के लिए आए थे। देहरादून वापस लौटने के दौरान झड़ी पानी के पास ग्लोगी में उनकी गाड़ी बेकाबू होकर खाई में गिर गई।





















