रुद्रप्रयाग में दो दिनों से लगातार बरस रही आफत की बारिश
रुद्रप्रयाग। पहाड़ों में लगातार मूसलाधार बारिश का कहर जारी है। बारिश के कारण हालात अस्त-व्यस्त हो गये हैं। नदी-नाले उफान पर हैं और यात्रा पर भी बारिश का असर पड़ रहा है। सम्पूर्ण रुद्रप्रयाग जनपद में मंगलवार को दोपहर बाद तेज बारिश होती रही, जिस कारण आम जनता के साथ चार धाम यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पहाड़ों में बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण हालात बेकाबू हो गये हैं। नदी-नाले उफान पर हैं। बद्रीनाथ व केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। जिस कारण चारधाम यात्रियों को भी भारी परेशानियां हो रही हैं। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुये सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। अलकनंदा एवं मंदाकिनी नदी के अलावा अन्य सहायक नदियां व गाढ़ गधेरे भी उफान पर बह रहे हैं। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी विकराल रूप धारण करके बह रही है। नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे हालात बेकाबू हो रहे हैं। केदारघाटी में लगातार बारिश जारी रहने से मंदाकिनी नदी भी उफान पर बह रही है। केदारघाटी में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनता की परेशानियां बढ़ गई हैं। आपदा पीड़ितों के सामने कई प्रकार की समस्याएं खड़ी हो गई हैं। बारिश के सफर में सबसे मुश्किल बद्रीनाथ व केदारनाथ हाईवे पर आवजाही करने में हो रही है।





















