उत्तराखंड के तीन पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी राजेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह बिष्ट का चयन, जानिए खबर
देहरादून | उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है की उत्तराखंड के तीन पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी राजेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह बिष्ट का चयन वी आई पी वर्ल्ड फुटबाल एशियन चैंपियन शिप 40 प्लस वेटर्नल टीम मे समस्त भारत से चुने गए हमारे उत्तराखंड के इंटरनेशनल कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने तीनों खिलाड़ियों के चुने जाने पर ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें प्रदान की और कहा की ज़ब हमारे युवा इस उम्र मे इंटरनेशनल प्रतियोगिता मे भाग लेने के थाईलैंड के बैंकॉक गए और उन्होंने पहले ही मैच मे थाईलैंड को 1-0 से हरा दिया और क्वाटर फाइनल मे प्रवेश किया उत्तराखंड के तीनों राजेंद्र अपना बेहतरीन जलवा दिखा रहे है और उम्मीद और आशा व्यक्त की की गोल्ड मैडल लेकर भारत देश वापस आएंगे और उनका भव्य स्वागत किया जायेगा |





















