प्रधानाचार्य पद पर की गई पदोन्नति पर सीएम का आभार: प्रधानाचार्य एसोसिएशन
देहरादून।मुख्यमंत्री हरीश रावत से रविवार को सचिवालय में राजकीय प्रधानाचार्य एसोसिएशन के प्रान्तीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने भेंट कर मुख्यमंत्री के निर्देश पर 138 प्रधानाध्यापकों की प्रधानाचार्य पद पर की गई पदोन्नति के लिए उनका आभार व्यक्त किया। एसोसिएशन द्वारा प्रधानाचार्यो की विभिन्न समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने एसोसिएशन की समस्याओं के समाधान के लिए अपर मुख्य सचिव एस. राजू को दुरभाष पर निर्देश दिए। एसोसिएशन की मुख्य मांगो में वर्तमान में रिक्त प्रधानाचार्यों की पदों पर पदोन्नति, प्रधानाचार्यो को प्रशासनिक संवर्ग पर उच्च पदों पर पदोन्नति प्रदान करने सम्बंधी जैसी मांगे प्रमुख थी। इस अवसर पर प्रान्तीय अध्यक्ष एसएस बिष्ट, प्रान्तीय महामंत्री रविन्द्र प्रसाद द्विवेदी, सरंक्षक डीएस बिष्ट आदि उपस्थित थे।इसके साथ साथ एक और प्रतिनिधि मण्डल की भेटवार्ता हुई .मुख्यमंत्री हरीश रावत से रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा यूनियन के प्रान्तीय संरक्षक सुशील राठी के नेतृत्व में भेंट की गई, प्रतिनिधिमण्डल द्वारा निगम से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री द्वारा मांगो पर विचार के लिये प्रबन्ध निदेशक परिवहन निगम को दूरभाष पर निर्देश दिए।यूनियन द्वारा रखी गई मांगो में परिवहन निगम के देहरादून एवं कोटद्वार कार्यशालाओं को शीघ्र नई जगह स्थानान्तरित करने, तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान पर कार्यरत निगम कार्मिको के स्थानान्तरण, परिवहन निगम में शीघ्र नई बसे उपलब्ध कराने, विभागीय ढंाचे को दुरस्त कराने, ऐजेन्सी एवं ब्राहय श्रोत के चालक/परिचालकों के सम्बंध में शीघ्र निर्णय लेने की मांग प्रमुख थी।