इस वर्ष सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन
नई दिल्ली । इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट लेकर आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हैराथ को पीछे छोड़कर इस वर्ष सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन इस मैच के अंतिम दिन हैराथ से एक विकेट पीछे थे। उन्होंने बेन डकैट को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच कराके हैराथ के 54 विकेटों के रिकाॅर्ड की बराबरी की। अश्विन ने इसके बाद जफर अंसारी ž0― को बोल्ड कर अपने शिकारों की संख्या 55 तक पहुंचाते हुए हैराथ के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया। अश्विन ने 2016 में 9 टेस्ट मैचों में 22.23 की औसत से 55 विकेट हासिल किए। उन्होंने 6 बार पारियों में 5 विकेट तथा दो बार मैच में 10 विकेट भी लिए। श्रीलंकाई स्पिनर हैराथ के नाम 8 टेस्ट मैचों में 17.53 की औसत से 54 विकेट दर्ज है। उन्होंने पांच बार पारियों में 5 विकेट लिए और 1 बार मैच में 10 विकेट अपने नाम किए।