यह महिला कॉन्स्टेबल हो गई अरबपति !
जिस तरह से नोटबंदी के बाद कालेधन वाले अपने पैसे को सफेद करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. ऐसा ही ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का है. यहां एक महिला पुलिसकर्मी के बैंक अकाउंट में अचानक एक अरब रुपये जमा हो गए. इससे महिला सिपाही काफी परेशान हैं. यही नही महिला कॉन्स्टेबल ने पीएम मोदी को फैक्स कर इसकी शिकायत भी की है. विदित हो की अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए मैनपुरी पुलिस ने दबंगई दमन दल का गठन किया था. इस दल में रेखा राजौरिया नाम की महिला सिपाही भी तैनात की गई हैं. रेखा पिछले 3 दिनों से बहुत परेशान हैं. आगरा की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उनका सेविंग अकाउंट हैं. करीब तीन दिन पहले रेखा के अकाउंट में अचानक एक अरब रुपया आ गया, जिसके बाद से वो काफी परेशान हैं.





















