आदर्श विद्यालय “निपवेड” के विद्यार्थियों ने मारी बाजी, जानिए खबर
देहरादून | प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी कंप्यूटर टीचर अमित सिंह की तैयारी अपनी टीम के संग जबरदस्त रही।जिसमें उनकी टीम ने चौथी नेशनल कंप्यूटर टाइपिंग प्रतियोगिता में अलग अलग कैटिगरी में पदक जीते।इसमें दो कैटिगरी में टीम बटी थी।जूनियर और सीनियर जिसमें हिंदी टाइपिंग और इंग्लिश टाइपिंग में प्रतियोगिता सक्षम संस्था द्वारा नोएडा के एच सी एल सेंटर में कराई गई थी। कुल 12 राज्यों के 43 स्कूलों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।आदर्श विद्यालय से अलग अलग कक्षाओं के 12 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया।
चौथी राष्ट्रीय कंप्यूटर टाइपिंग प्रतियोगिता
1. आयोजन – सक्षम द्वारा 22 अगस्त 2025 को एचसीएल, नोएडा में प्रतियोगिता का आयोजन।
2. भागीदारी – देशभर से लगभग 42 स्कूल के लगभग 75 छात्रों ने हिस्सा लिया।
3. श्रेणियाँ – प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर श्रेणी में, अंग्रेज़ी और हिंदी अनुभागों के साथ।
4. विद्यालय प्रतिनिधित्व – मॉडल स्कूल से कंप्यूटर शिक्षक श्री अमित सिंह के नेतृत्व में 12 छात्रों ने भाग लिया।
जूनियर सेक्शन – 5 छात्र
सीनियर सेक्शन – 7 छात्र
5. परिणाम –
सीनियर अंग्रेज़ी श्रेणी – द्वितीय स्थान – दिव्यांश (कक्षा 11, विज्ञान संकाय)
सीनियर हिंदी श्रेणी – प्रथम स्थान – अरहान सिद्दीकी (कक्षा 12)
जूनियर अंग्रेज़ी श्रेणी – प्रथम स्थान – देवांश (कक्षा 7)
जूनियर अंग्रेज़ी श्रेणी – तृतीय स्थान – सुरभि (कक्षा 8)
6. बधाई संदेश – प्रधानाचार्य श्री अमित कुमार शर्मा ने छात्रों को बधाई दी।
7. विशेष उल्लेख – पिछले वर्ष भी विद्यालय ने चार पुरस्कार जीते थे, इस वर्ष भी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शानदार सफलता मिली।





















