आज से कामर्शियल गैस सिलेंडर 250 रुपए हुआ महंगा, वही होम लोन पर मिल रहे छूट अब खत्म
देहरादून/ नई दिल्ली | अब 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर यानी कामर्शियल सिलेंडर आज से 250 रुपये महंगे हो गए है | जँहा दिल्ली में रीफिल करवाने के लिए 2253 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, कोलकाता में अब 2087 रुपये के बजाय 2351 रुपये और मुंबई में 1955 की जगह 2205 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं चेन्नई में अब 2138 रुपये के बजाय 2406 रुपये देने पड़ेंगे। बता दें कि, 1 मार्च को दिल्ली में 2012 रुपये में रीफिल हो रहा था वहीं 22 मार्च को घटकर 2003 रुपये पर आ गया था। सरकार पहली बार घर खरीदने वालों को धारा 80 ईईए के तहत टैक्स छूट का फायदा देना बंद करेगी। 45 लाख रु. तक लोन पर अतिरिक्त 1.50 लाख की टैक्स छूट नहीं मिलेगी।