वर्ल्ड कप मैच में दिखे “आप की टोपी” पहने समर्थक
हुआ यूँ की आज चल रहे भारत- बांग्लादेश के क्रिकेट मेच के बीच में @cricketworldcup की ट्विटर हेंडल पर एक ट्विट आया | जिसमे भारतीय प्रशंसको की तस्वीर को शेयर किया गया था | उसी फोटो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है की वर्ल्ड कप के इस क्वार्टर फाइनल मैच में कुछ आप समर्थक आम आदमी पार्टी की टोपी पहने भी बैठे है |
गौरतलब है की दिल्ली चुनावो से पहले भी आप के समर्थक भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर आम आदमी पार्टी के समर्थक पार्टी की टोपी पहने नजर आते थे | परन्तु उस समय ऐसा प्रतीत होता था की समर्थक अपने दल का प्रचार करने के लिए ऐसा कर रहे है | लेकिन ऐसे समय में जब पार्टी अंदरूनी कलह और गुटबाजी की शिकार हो रही है उस वक्त एक समर्थक आप की टोपी पहने स्टेडियम में मौजूद हो तो ये खबर ये बताने के लिए काफी है की भले ही पार्टी का शीर्ष नेतृत्व आपसी गुटबाजी में फंसा हो लेकिन आज भी आप के वोलेंटियर्स की आप के प्रति विश्वास नही घटा है |