एक सच्चा जैन वह है जो अपने कर्मों से….
माजरा मन्दिर में अमित जैन द्वारा लगाई गयी चांदी की बंदनवार
देहरादून | देवभूमि उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून स्थित धर्मनगरी माजरा में सकल दिगम्बर जैन समाज, देहरादून, 31वां श्री पुष्प वर्षा योग समिति 2025 एवं श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर, माजरा के संयुक्त तत्वावधान में नवदिवसीय जिनेन्द्र महाअर्चना का शुभारंभ आचार्य श्री 108 सौरभसागर जी महामुनिराज (संस्कार प्रणेता, ज्ञानयोगी एवं जीवन आशा हॉस्पिटल प्रेरणास्रोत) के पावन सान्निध्य में हुआ। इस अवसर पर श्री जिन सहस्रनाम महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ आज बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ प्रारंभ हुआ। प्रातः 6:15 बजे अभिषेक, शांति धारा एवं नित्य नियम पूजन के उपरांत विधान आरंभ हुआ। विधानाचार्य संदीप जैन “सजल” (हस्तिनापुर) के मार्गदर्शन एवं इंदौर के संगीतकार विक्की एण्ड पार्टी, भोपाल की संगीतमय प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को आनंदित किया। इस अवसर पर आचार्य श्री सौरभ सागर जी ने अपने प्रवचन में कहा कि जैन धर्म के अनुसार, यह केवल नाम से नहीं, बल्कि कर्म से है. एक सच्चा जैन वह है जो अपने कर्मों से जिन के मार्ग का अनुसरण करता है. जैन अपने व्यक्तिगत प्रयास और आत्म-साक्षात्कार से अपनी वासनाओं पर विजय प्राप्त करके स्वयं को मुक्त करते हैं.तत्पश्चात आचार्य श्री सौरभ सागर जी महामुनिराज की आहार चर्या राजेश जैन, अर्चना जैन द्वारा की गई जिसमें सभी भक्तों द्वारा महाराज श्री को आहार ग्रहण कराया गया।संध्याकालीन बेला में माजरा मन्दिर में संगीतमय गुरुभक्ति ओर महाआरती की गई । जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भक्ति कर आनंद उठाया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
दिनेश जैन (अध्यक्ष), प्रवीण जैन (सेंट्रल बैंक, मंत्री), अमित जैन (चेयरमैन, वर्षा योग), अमित जैन (मुख्य संयोजक), संदीप जैन (मंत्री, जैन भवन), सचिन जैन, मुकेश जैन, मधु जैन प्रमोद जैन, अनिल जैन, राजीव जैन, अजय जैन, अर्चना जैन, पिंकी जैन, अरुणा रानी जैन, मीता जैन आदि सम्मिलित रहे।





















