आल इंडिया अंडर 19 इंटर स्कूल फुटबाल चैंपियनशिप : द दून स्कूल और आरआईएमसी जीते अपने अपने मैच
देहरादून |सेलाक़ुई इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित आल इंडिया अंडर 19 स्कूल फुटबाल चैंपियनशिप 2024 का दूसरा दिन सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स कवलजीत सिंह ने बताया की आज चार मैच खेले गए महत्वपूर्ण सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन का है जिसमें चीफ रेफरी /मैच कमिश्नर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, रेफरी सत्य प्रकाश जोशी, मनोज नेगी, विमल सिंह रावत, हर्षित चौहान, वरुण चौहान, हिमांशु, धीरज थापा, प्रकाश मल्ल है जिसमें समस्त भारत के फेमस 12 स्कूल प्रतिभाग कर रहे है प्रतियोगिता सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के फुटबाल ग्राउंड मे 10 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित होंगी जिसमें .सेलाक़ुई इंटरनेशनल स्कूल, द दून स्कूल देहरादून , वेलहम स्कूल देहरादून, वाइन बर्गइलेन स्कूल मसूरी, कसीगा स्कूल देहरादून, बीसन कोटन स्कूल शिमला, आर्मी स्कूल आर आई एम सी, सागर स्कूल हिमाचल प्रदेश, इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून, पी पी एस नाभा पंजाब, सेंट पॉल दार्जलिंग,आर्मी पब्लिक स्कूल दागसाई आज का पहला लीग मैच द दून स्कूल देहरादून का मुकाबला सागर स्कूल अलवर राजस्थान के बीच हुआ जिसमें द दून स्कूल एक तरफा मुकाबले मे 6-0 से विजय हुई दूसरा लीग मैच सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल देहरादून का मुकाबला सेंट पॉल स्कूल दार्जलिंग के बीच जिसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल खेला और 3-3 का स्कोर रहा और एक एक अंक प्राप्त किया तीसरा लीग मैच आर आई एम सी ( राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज, देहरादून ) का मुकाबला बीसन कोटन स्कूल शिमला के बीच हुआ जिसमें आर आई एम सी 1-0 से विजय हुई |चौथा लीग मैच हुवा वेलहम बॉयज स्कूल देहरादून का मुकाबला आर्मी पब्लिक स्कूल हिमाचल के बीच हुवा जिसमें वेलहम बॉयज 4-1 से विजय हुई क्वाटर फाइनल मे वेलहम बॉयज स्कूल देहरादून, वाइनबर्ग एलन स्कूल मसूरी, इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून, बिशन कोटन स्कूल शिमला पहुंच गयी है |