भारूवाला ग्रांट वार्ड 79 में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन , जानिए खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Monday, July 15, 2024 · Leave a Comment

देहरादून | आज ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन ने भारूवाला ग्रांट वार्ड 79 में राजीव कॉलोनी में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत वह हरिद्वार लोकसभा के प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत उपस्थित रहे। हरीश रावत ने पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, पूर्व ग्राम सभा के सदस्य, उप प्रधान, राज्य आंदोलनकारी, क्षेत्र के बीएलओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एवं कांग्रेस के वरिष्ठ जन का शॉल व माला अर्पण कर सम्मानित किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जमीन से जुड़े हुए हर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा तथा उन्हें पार्टी में समायोजित किया जाएगा एवं उन्होंने यह भी कहा कि आज बद्रीनाथ और मंगलौर के उपचुनाव की जीत संगठन की देन है, कार्यकर्ताओं ने पूरे मन के साथ चुनाव में भागीदारी निभाई।हरीश रावत जी ने यह भी कहा कि क्षेत्र का विकास भाजपा के वजह से ठप है जनता भाजपा से त्रस्त हो चुकी है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड़ ने कहा कि समय बदलाव का है सिर्फ धर्म के नाम पर वोट मांगने से क्षेत्र का विकास नहीं होसकता हमें धरातल पर भी उसके लिए काम करना पड़ेगा एवं महिलाओं की भागीदारी निश्चित तौर पर संगठन को मजबूत करती आई है और आगे भी मजबूती प्रदान करेगी रहेगी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलौर व बद्रीनाथ के उपचुनाव की जीत पर सभी को मिठाईयां खिलाई। इस अवसर पर सुशील राठी ,पूर्व पार्षद हरिप्रसाद भट्ट ,मोहन गुरुंग, रमेश कुमार मांगू, सिद्धार्थ वर्मा, कुसुम देवी, बिना देवी,रेखा देवी,सीता थापा, विशंभर दत्त बौठियाल, डंबर राय, अयूब अकेला, सम्यक जैन,सुदामा, भूपेंद्र धीमान,आयुष गौड़, शमशेर अली,अमित अरोड़ा, खनक्रियाल,ललित थापा, रवि विश्वास राय,डी एस छेत्री, मन बहादुर राणा, ललित थापा,आर तमांग, प्रमुख रूप से उपस्थित थे।