भूकंप के झटकों से नही उभर पा रहा तुर्की, मौत आंकड़ा 8 हज़ार के करीब पहुचा, जानिए खबर
तुर्की | तुर्की के लिए आज कल दिन आफत लेकर आया | तड़के 4.17 मिनट पर भूकंप के पहले झटके ने कई जिंदगियां छीन लीं | इसके बाद लगातार आते रहे भूकंप के झटकों और आफ्टरशॉक ने कई बड़े शहरों को मलबे में तब्दील कर दिया | इस बीच एक्सपर्ट्स ने बताया कि यह भूकंप इतना ताकतवर था कि इससे तुर्की 10 फीट तक खिसक गया है | इटली के भूकंप विज्ञानी डॉ कार्लो डोग्लियोनी ने बताया कि सीरिया की तुलना में तुर्की की टेक्टोनिक प्लेट्स पांच से छह मीटर तक खिसक सकती हैं | दरअसल तुर्की कई प्रमुख फॉल्टलाइन पर स्थित है, जो एनाटोलियन प्लेट, अरेबियन प्लेट और यूरेशियाई प्लेट से जुड़ा हुआ है, जिस वजह से यहां भूकंप आने का जोखिम अधिक रहता है | मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एनाटोलियन प्लेट और अरैेबियन प्लेट के बीच की 225 किलोमीटर की फॉल्टलाइन टूट गई है | भूकम्प से मौत का आंकड़ा 8 हज़ार के करीब पहुँच चुका है |